रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
बिक्रमगंज थाना अंतर्गत धावा पुल के समीप पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रमगंज व संझौली पुलिस ने संझौली कांड संख्या 175/25 चोरी की बाइक के साथ अमन कुमार को गिरफ्तार किया। यह जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक सह डीएसपी संकेत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अमन से पूछताछ के बाद पता चला कि बाइक अजय चौधरी ने दिया था। जिसे इन्होंने प्रकाश कुमार धनगाई जो विश्वकर्मा गैरेज चलाता है बेचा था।
फिर भोजपुर जिला के हसन बाजार थाना से पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने अभियुक्त अजय चौधरी को गुरुवार को हसन बाजार थाना कांड संख्या 104/25 में गिरफ्तार किया है। हसन बाजार थाना के सहयोग से एक छापेमारी दल का गठन किया गया। इस टीम ने प्रकाश कुमार को उनके गैरेज से गिरफ्तार किया। साथ ही में चोरी की गई बाइक के खुला हुआ पार्ट्स बरामद किए गए।
छापेमारी दल द्वारा प्रकाश के निशान देही पर रवि कुमार उर्फ रवि शंकर कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके घर से चोरी की गई बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए। छापेमारी दल मे बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार, संझोली थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, विकास कुमार, प्रदीप कुमार मंडल व विकास कुमार शामिल थे।
