ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

महिला सशक्तिकरण की नई उड़ान — मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत पहली किस्त का वितरण हुआ।

 



मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद।आज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को नगर भवन,औरंगाबाद में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एवं  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के खातों में पहली किस्त के रूप में ₹10,000 (दस हजार रुपये) की राशि अंतरित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने की।


कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा संबोधन  जीविका दीदियों को सुनाया गया।


 प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं समाज के अहम अंग हैं, आप जननी हैं, आपके संस्कार पीढ़ी-दर-पीढ़ी समाज को आगे बढ़ाते हैं और यही कारण है कि यह सरकार महिलाओं के रोजगार एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह योजना महिलाओं को स्वावलंबी बनाने, उनके रोजगार के अवसर बढ़ाने और उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि आज आपको यह प्रथम किस्त ₹10,000 प्राप्त हुई है और जब आप अपने उद्यमों पर कार्य करेंगे तो आपके खाते में दो-दो लाख रुपये तक की सहायता राशि आएगी, जिससे आपका रोजगार और व्यवसाय और अधिक विकसित होगा। जीविका सरकारी बैंक द्वारा महिलाओं को ब्याज दर में सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे अपने प्रयासों को और आगे बढ़ा सकें। इसका लक्ष्य महिलाओं को लाखपति नहीं बल्कि करोड़पति बनाना है।

 प्रभारी मंत्री ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। वर्ष 2006 में पंचायती राज संस्थानों में 50% आरक्षण लागू किया गया, बेटियों को साइकिल देकर उनके आत्मविश्वास में वृद्धि की गई, ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार एवं आर्थिक सहायता प्रदान की गई और सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि आज बिहार में 22-23 घंटे बिजली उपलब्ध है, 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है । यह सभी कदम इस बात के प्रमाण हैं कि वर्तमान सरकार महिला सशक्तिकरण एवं समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

 प्रभारी मंत्री ने अंत में कहा कि यह योजना केवल आज का उपहार नहीं है बल्कि महिलाओं के उज्जवल भविष्य की नींव है। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि इस राशि का सदुपयोग अपने जीवन, अपने परिवार और समाज को आगे बढ़ाने में करें। यह सरकार का दृढ़ विश्वास है कि महिलाओं के संकल्प और मेहनत से बिहार न केवल आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।

समापन में उन्होंने नवरात्रि के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी और इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए महिलाओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।


इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे, इसके साथ ही बड़ी संख्या में जीविका दीदी भी उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को और अधिक उल्लासपूर्ण एवं प्रेरणादायक बनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post