ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

भाजपा विधि प्रकोष्ठ की बैठक में प्रदेश में नव मनोनीत पदाधिकारियों को दी गई बधाई.

 



सासाराम (रोहतास) अधिवक्ता संघ सासाराम में रोहतास भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं द्वारा बिहार भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक बिंध्याचल राय के द्वारा प्रदेश सह संयोजक के रूप में संजय कुमार राम, धर्मेंद्र प्रताप दुबे एवं क्षेत्रिय प्रभारी के रूप में अरबिंद चौबे को मनोनीत किये जाने पर बधाई एवं शुभकामना दी गई, साथ ही प्रदेश नेतृत्व के प्रति अपना हृदय से आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर रोहतास भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश कुमार सिन्हा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इन पदाधिकारियों के मनोनयन से बिहार भाजपा विधि प्रकोष्ठ के साथ इनके मार्गदर्शन एवं कार्यो से हमारे जिला संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी और साथ ही साथ आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में इनके साथ रोहतास जिला ही नहीं शाहाबाद जिले के विधि प्रकोष्ठ के सभी अधिवक्ता पुरे जुनून के साथ विधानसभा की सभी सीटों पर एन डी ए के प्रत्याशियों को जिताकर विधान सभा में भेजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। बैठक में प्रकोष्ठ के सह संयोजक मनोज कुमार, प्रवक्ता संजय कुमार तिवारी, कार्यसमिति सदस्य शशि भूषण प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, अरुण कुमार, मो0 जामिन, राजेंद्र शर्मा, अनिल कुमार, राज बिहारी सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, जनक राज किशोरी, तेज उपेंद्र नारायण, दीपक कुमार राय सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post