ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अफवाहों पर सख्त पहरा: एसपी महराजगंज ने खुद किया रातभर गांव-गांव भ्रमण, साथ लोगों से किया सीधा संवाद.



महराजगंज:-जनपद के ग्रामीण इलाकों में चोरी और ड्रोन उड़ाने की अफवाहों ने बीते दिनों से लोगों की नींद उड़ा रखी थी। कहीं किसी ने चोरों के गिरोह के आने की बात कही, तो कहीं खिलौना ड्रोन उड़ाकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। इस तरह की अफवाहों से लोगों में भय और असुरक्षा की स्थिति पनपने लगी थी।


इन्हीं हालातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना ने सख्त कदम उठाए। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, चौकी/हल्का प्रभारी और बीट आरक्षियों को आदेशित किया कि वे गांव-गांव जाकर ग्राम सुरक्षा समितियों व प्रधानों के साथ बैठकें करें, ग्रामीणों को अफवाहों से दूर रहने के लिए जागरूक करें और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित करें।

शनिवार की देर रात एसपी सोमेंद्र मीना स्वयं निचलौल, सिंदुरिया सहित कई थाना क्षेत्रों के गांवों व कस्बों में पहुंचे और रात्रि भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर भरोसा दिलाया कि पुलिस हर पल जनता की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है।


एसपी ने स्पष्ट कहा कि—अफवाहों पर ध्यान न दें।संदिग्ध दिखने पर तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने को सूचना दें।कानून अपने हाथ में न लें, वरना कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें, केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाएं, खासकर संवेदनशील स्थानों और मुख्य मार्गों पर।

एसपी का साफ संदेश रहा—पुलिस अकेले नहीं कर सकती, जनता के सहयोग से ही अपराध व अफवाहों पर अंकुश लगाया जा सकता है। संदिग्ध दिखे तो सूचना दें, अफवाह न फैलाएं।”

इस दौरान ग्रामीणों ने भी पुलिस अधीक्षक से खुलकर बातचीत की और अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की पहल की सराहना की।

         प्रभारी महराजगंज 

             कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post