गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड के मेन रोड में रविवार को ट्रेंड युवा मेन्स वियर नामक रेडीमेड कपड़ा शो रूम का शुभारंभ किया गया। झारखण्ड युवा विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष विकास दुबे ने फीता काटकर उद्घाटन किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब कांडी के लोगों को ब्रांडेड कम्पनी की कपड़ों के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।अब एक हीं छत के नीचे लोगों को कपड़ा मिलेगा।
इस अवसर पर शो रूम के प्रोप्राइटर आकाश शर्मा ने कहा कि हमारे यहां फैन्सी शर्ट, टी शर्ट कार्गो ,जीन्स पैंट उचित मूल्य पर लोगों को मिलेगा। मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार,जेपी सोनी,बाबू खान सहित कई लोग उपस्थित थे।
