ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

लैपटॉप और टैबलेट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे, तकनीकी शिक्षा के लिए सीएमएस परिवार का जताया आभार।

 





थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।



ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :-छात्र-छात्राओं को सीएमएस प्रबंधक अनूप खरे नें खुद खरीदकर दिया लैपटॉप और टैबलेट शनिवार को सिटी मांटेसरी स्कूल बस्ती के प्रांगण में उत्सव का माहौल था, मौका था विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 11 एवं 9 के छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक अनूप खरे के स्वयं के स्रोत से अर्जित धन द्वारा लैपटॉप एवं टेबलेट वितरण का।

 इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विवेकानंद मिश्र द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को गुरुमंत्र देते हुए बतौर मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र सिंह नें कहा कि दुनिया आपकी मुट्ठी में है, उसका अगर आप सकारात्मक प्रयोग करते हैं तो आपके परिवार के सपने सहित देश और समाज के भी सपने पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि असफलता यह सिखाती है कि हमनें सफल होने का पूर्ण प्रयास नहीं किया है। इसके उदाहरण के रूप में मिसाइलमैन के नाम से पूरी दुनिया में ख्याति अर्जित करने वाले भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम थे। वह एक बार एनडीए की परीक्षा में असफल हो चुके थे और उनके मन में शरीर त्यागने की इच्छा जागृत हो गई थी, किंतु एक संत के प्रभाव से उन्होंने पूरी दुनिया में अपने बुद्धि और विवेक का परचम लहराने के साथ-साथ, भारत का डंका संपूर्ण विश्व में फहरा दिया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि विवेकानंद मिश्र नें कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को सही मायने में सीएमएस के प्रबंधक अनूप खरे पूर्ण कर रहे हैं। बस्ती जनपद के लिए उक्त क्षण गौरवशाली है कि स्वयं के स्रोत से किसी विद्यालय के प्रबंधक द्वारा अपने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए लैपटॉप एवं टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आवाहन किया कि उक्त लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सकारात्मक ढंग से सदुपयोग करते हुए संपूर्ण विश्व में बस्ती जनपद का नाम रोशन करें।


इस दौरान कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे नें कहा कि उनके मन में हमेशा यह भावना बनी रहती है कि वह कुछ न कुछ नया करते रहें, और इसी का परिणाम है कि आज विद्यालय के 100 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप एवं टैबलेट का वितरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि विगत डेढ़ दशक में सीएमएस विद्यालय ने विभिन्न कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जिसके प्रमाणरूप में माननीय प्रधानमंत्री जी नें कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी व्यक्ति हवाई जहाज की यात्रा कर सकता है और सीएमएस परिवार नें उनके कथन को आत्मसात करते हुए अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को तीन बार भारत के विभिन्न स्थानों पर हवाई जहाज द्वारा यात्रा करते हुए निःशुल्क पर्यटन कराया गया। आगामी वर्ष में उनकी अन्य बहुत सारी गतिविधियां हैं जो बस्ती के लिए कीर्तिमान स्थापित करेंगी।

 समारोह में कक्षा 11 की छात्र-छात्राएं आकृति गौतम, आकृति श्रीवास्तव, आदित्य वर्मा, आख्या मणि त्रिपाठी, अलंकृत चंद्र रतन, अनेक मणि पटेल, अनुष्का चौधरी, अनुश्री पटेल, अर्चिता पांडेय अरीशा शोएब, अर्पित पांडेय, दीप्ति सिंह, दिलीप यादव, हर्षित मिश्रा, इशिता श्रीवास्तव, ज्योति कौशल, यशवर्धन, मानसी गुप्ता, मोहम्मद अर्सलान, प्रतीक पांडेय, राघवेंद्र प्रताप आर्य सहित कक्षा 9 के अखंड प्रताप चौधरी, आदर्श चौधरी, अमृता आदित्य, अनन्या वर्मा, अंकिता वर्मा, आराध्या मणि त्रिपाठी, कार्तिकेय यादव, कृष्ण कुमार, मानवी, विजयलक्ष्मी, श्रेयांश सहित तमाम छात्र-छात्राओं को लैपटॉप एवं टेबलेट वितरित किया गया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय सिंह गौतम, क्षेत्रीय मंत्री राजेश पाल चौधरी, प्रैक्किस विद्यापीठ के प्रबंधक प्रशांत पांडेय, देवेंद्र सिंह भोले, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, अमृत वर्मा, राघवेंद्र सिंह, नितेश शर्मा, श्याम बिहारी गौड़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post