रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
औरंगाबाद /आज दिनांक 11-10-2025 फेसर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक मजदूर की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल खंड पर सिमरी गुमटी के पास घटी। मृतक की पहचान खुदवा थाना क्षेत्र के रघु बिगहा गांव निवासी जानकी सिंह के 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और शव को ट्रैक से उठाने से रोक दिया, जिससे कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
जानकारी के अनुसार, जितेंद्र कुमार पिछले कुछ महीनों से एक ठेकेदार के अधीन रेलवे ट्रैक पर मजदूरी का काम कर रहा था। शनिवार को भी वह अन्य मजदूरों के साथ ट्रैक पर काम में लगा हुआ था। इसी दौरान अचानक दोनों ओर से ट्रेनें आ गईं। बाकी मजदूर तो भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन जितेंद्र घबराहट में भागते हुए डाउन लाइन पर आ रही अमृतसर एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि जितेंद्र कुमार एक गरीब परिवार से था और अपने घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। वह किसी तरह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा पांच छोटे बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं। इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की सूचना मिलते ही फेसर थाना प्रभारी वर्षा कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचीं। आक्रोशित परिजन ठेकेदार को बुलाने और तत्काल मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे। मौके पर पहुंचे कई जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया, “परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया जाएगा। कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
