*रोहतास:* रोहतास जिले के करहगर में आर्श हेल्थ इंडिया फाउंडेशन और लेट इंस्पायर बिहार के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वास्थ्य शिक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और स्थानीय चिकित्सकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आर्श हेल्थ इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार तिवारी ने कहा, "हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है।" उन्होंने बताया कि ग्रामीण चिकित्सकों को भी सही और गलत चिकित्सकीय गतिविधियों के बारे में शिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे प्राथमिक चिकित्सा में बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें।
*कार्यक्रम की मुख्य बातें:*
- ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गई।
- ग्रामीण चिकित्सकों को लीगल और इलीगल मेडिकल प्रैक्टिस के बारे में जागरूक किया गया।
- 30 नवंबर को सासाराम में राज्य स्तरीय स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेमिनार सह सम्मान समार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
*क्लोजिंग:*
कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया। आगामी सेमिनार में भी ग्रामीण स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष चर्चा होगी।

