थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP *लालगंज*- लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में आज 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लालगंज पुलिस स्टेशन ने 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया।
यह आयोजन भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री, 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर किया गया। थाना लालगंज के प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने थाना परिसर से ग्राम पंखोबरी तक 2 किलोमीटर की एकता दौड़ लगाई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर थाना लालगंज का समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा।
