ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एसपी ने किया निरीक्षण, शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक।




सासाराम:-चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन यानी खरना के अवसर पर आज सासाराम शहर में धार्मिक उत्साह का माहौल है। श्रद्धालु पूरे विधि-विधान के साथ खरना की तैयारी में जुटे हैं। इसी क्रम में रोहतास के पुलिस अधीक्षक ने सासाराम के तमाम घाटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने घाटों पर तैनात पुलिस बल को चौकसी बरतने तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।


भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर में आने वाले भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तय किए हैं।

इधर, खरना को लेकर श्रद्धालु उत्साहित हैं। महिलाएं और पुरुष उपासक शाम को खरना का प्रसाद बनाकर सूर्य देव को अर्घ्य देंगे। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा, जो अगले दिन डूबते सूर्य और उसके बाद उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न होगा।

प्रशासन द्वारा घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post