ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मफलर के सहारे लटकता मिला 25 वर्षीय युवक का शव.-जाने वजह।

 



संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती ।


कलवारी। कलवारी थाना क्षेत्र के चकदहा गांव निवासी 25 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार पुत्र बाबूराम ने रविवार देर शाम को घर के अंदर पंखे के कुंडी में मफलर के सहारे फांसी लगा लिया। घटना के समय परिवार के लोग धान के फसल की मडा़ई करने गए थे। मृतक का छोटा भाई जब घर पहुंचा तो कमरे के खुले जंगले से देखा तो शोर मचाया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे फंदे से नीचे उतारा। मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल किया और लोगों से पूछताछ किया। लोगों ने बताया कि इसके पूर्व सितंबर माह में भी मृतक वीरेंद्र टांडा पुल से छलांग लगा दिया था जिसे एसडीआरएफ और कलवारी पुलिस की टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया था।


मृतक के पिता बाबूराम ने बताया कि वह काफी उलझन में रहता था। उसकी तबियत काफी समय से खराब है जिसका इलाज चल रहा था। तबियत खराब होने के पहले मुम्बई मे रह कर कमाता था।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post