ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

विकास खण्ड बहादुरपुर स्थित धोबहट गांव में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विराट कुश्ती दंगल का हुआ समापन।

 



संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती ।



कलवारी। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के कलवारी–टांडा मार्ग स्थित धोबहट गांव में रविवार शाम को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विराट कुश्ती दंगल का समापन हुआ। प्रतियोगिता में रेफरी का सफलतापूर्वक निर्वहन कानू पहलवान (कालिया) और मुन्ना पहलवान ने किया।


रविवार सुबह थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की पारंपरिक खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों का निरंतर होना आवश्यक है। इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और उपस्थित ग्रामीणों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की।


कार्यक्रम आयोजक रणजीत सिंह यादव ने बताया कि कुश्ती में कुल 18 जोड़ों ने अपना दांव आजमाया और अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में अपने कला कौशल का जौहर दिखाया। कुश्ती प्रतियोगिता के निर्णायक दौर में हनुमानगाड़ी के बाबा मनिराम दास ने हरियाणा के मोंटी पहलवान को धूल चटाकर आल ओवर चैंपियन बनें।


 पहला जोड़ राहुल पहलवान चरकैला और शिवम पहलवान चिलवनिया के बीच हुआ शिवम जीते, दूसरा जोड़ मोहम्मद वकार पहलवान सहारनपुर और दिल्ली के मोन्टी पहलवान  के बीच हुआ मो० वकार जीते, तीसरा जोड़ अयोध्या के करण पहलवान और कुशीनगर के मनीष पहलवान के बीच हुआ करण पहलवान जीते, चौथा जोड़ पूर्वांचल के अजय पहलवान और मेरठ के मोहसिन पहलवान के बीच हुआ जोड़ बराबरी पर छूटा, पांचवा जोड़ हरियाणा के बिल्ला पहलवान व भूटान के चिम चिम डोगरा पहलवान के बीच हुआ चिम चिम पहलवान जीते, छठा जोड़ हरिद्वार के मोहम्मद रजा कुरैशी और महाराष्ट्र के गुड्डू पहलवान के बीच हुआ मोहम्मद रजा कुरैशी जीते, सातवां जोड़ नेपाल के थापा और राजस्थान के जुनैद पहलवान के बीच हुआ नेपाल के थापा जीते, आठवां जोड़ हरियाणा के छोटू पहलवान और अयोध्या के कल्लू पहलवान के बीच बराबरी का रहा, नौंवा जोड़ हरिद्वार के शास्त्री पहलवान और राजस्थान के चंद्रमुखी पहलवान के बीच हुआ शास्त्री पहलवान जीते, दसवां जोड़ अयोध्या के धर्मराज व गाजीपुर के गौरव पहलवान के बीच बराबरी पर छूटा।



इस अवसर पर हनुमानगढ़ी अयोध्या के संत मनीराम दास, आयोजक रणजीत सिंह यादव, चौकी प्रभारी शैलेश यादव, डॉ. रजवन्त सिंह, बृजेश यादव, यशपाल यादव, अनुज प्रताप सिंह, अमन यादव, नीरज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कुश्ती प्रेमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post