मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद।आज दिनांक 23 अक्टूबर, 2025 को विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस प्रेक्षक, सभी विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षकगण, जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल एवं एसडीपीओ सदर संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर से रमेश चौक होते हुए शहर के मुख्य मार्गों, बाजार एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सम्मिलित रहे। इस अवसर पर अधिकारियों ने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की, कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण सुदृढ़ करना तथा यह संदेश देना था। कि प्रशासन एवं पुलिस तंत्र निर्वाचन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्णतः तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी रखी जा रही है ।और किसी भी प्रकार की अवांछित या विघटनकारी गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र का पर्व है। और इसे शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे निर्भय होकर मतदान करें एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
