ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दीपावली के दिन चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट, दोषियो के विरूद्ध कार्रवाई की मांग.



थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.


ATH NEWS 11 GROUP बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के बगही निवासी अजीत कुमार ने दीपावली के दिन दबंगों द्वारा किये गये मार पीट, धारदार हथियार से हमला कर 9 लोगों को घायल कर दिये जाने के मामले में दोषियों केे विरूद्ध कड़ी कार्रवाई न्याय दिलाने की मांग किया है।

लालगंज थानाध्यक्ष को दिये तहरीर में अजीत कुमार ने कहा है कि दीपावली के दिन 20 अक्टूबर की रात्रि लगभग 9 बजे गांव के ही रणंजयपाल के घर कुछ लोग दीपावली पर्व मना रहे थे कि चुनावी रंजिश को लेकर योगेन्द्र से कहा सुनी हो गई। इतने में यशवंत के ललकारने पर योगेन्द्र, यशवंत, राम वेलास, बच्चूलाल, बलिराम, ज्योति, रूबी, पूनम, उर्मिला, किश्मती, निर्मला आदि ने सच्चिदानन्द पाल को घेरकर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे अजीत कुमार सचिन पुत्रगण स्वर्गीय साहबराम, चन्दू पुत्र ओमकार, संदीप पुत्र रामदीन, आदित्यपाल पुत्र रणंजय पाल, रंजीत पुत्र चन्द्र प्रकाश, संजय कन्नौजिया पुत्र रामप्रीत, अमर पटेल पुत्र सूबेचन्द पहुंचे। योगेन्द्र, यशवंत आदि ने फरसा, तलवार, चाकू, लाठी लेकर मारा पीटा। इससे सचिन का बाया हाथ टूट गया, चन्दू को भी गंभीर चोटें आयी हैं। घटना की सूचना मिलने पर लालगंज थानाध्यक्ष और चौकी इन्चार्ज कुदरहा मौके पर पहुंचे और 6 लोगों को हिरासत मंें लेकर थाने ले गये। गंभीर स्थिति में सचिन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजीत कुमार ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं .


इसके पहले बगही के श्रवण कुमार पुत्र उमेश कुमार को दो माह पहले जान लेवा हमला हुआ था जिसमें श्रवण कुमार का एक आँख चली गई हैं लालगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार के लापरवाही से अभी उसका कोई पता नहीं चल सका और और आरोपी फरार चल रहा हैं .

आरोपियों द्वारा चार से पांच बार हामला हो चुका हैं अभी तक आरोपी गिराप्तार नहीं हुआ इससे आरोपी का मन बढ़ गया हैं और आरोपी को मालूम हैं की कुछ होगा नहीं जिसमे बार बार हामला कर रहा हैं और थाना लालगंज हाथ पे हाथ धरे बैठी हैं पुलिस कर्मी सुरेन्दर यादव द्वारा साफ गया की तुम लोग भी पैसा दो तुम्हारे ओर से कार्यवाही की जाएगी और अगर ज्यादा बोलोगे तो फर्जी मुकदमा कर दी जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post