ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत छरदही में चल रही पवित्र श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस का आयोजन अत्यंत भक्ति एवं श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ।

 




थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।



ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :

कुदरहा बस्ती विकासखण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत छरदही में चल रही पवित्र श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस का आयोजन अत्यंत भक्ति एवं श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ।

 आदरणीय कथा वाचक पंडित विद्याधर भारद्वाज जी ने भगवान शंकर एवं माता सती के दिव्य जीवन, उनके अलौकिक प्रेम तथा अद्भुत लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने अत्यंत मधुर वाणी में बताया कि कैसे माता सती ने भगवान शिव के प्रति अटूट प्रेम और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया। भगवान शंकर की विरक्ति, ध्यानमग्न अवस्था और जगत के कल्याण हेतु उनके त्याग की कथा ने उपस्थित श्रद्धालुओं के हृदय को गहराई से स्पर्श किया। पंडित जी के मधुर वचनों से सम्पूर्ण कथा परिसर भक्तिभाव से ओतप्रोत हो उठा। श्रोतागण भावविभोर होकर “हर हर महादेव” और “जय माता सती” के जयकारे लगाने लगे। वातावरण में भक्ति, श्रद्धा और प्रेम का अनुपम संगम दिखाई दिया। कथा के अंत में सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर दिव्य आनंद का अनुभव किया। जबकि इस मौके पर मुख्य अजमान गिरीश चंद्र दुबे आचार्य कन्हैया जी हनुमंत प्रसाद दुबे बालकृष्ण दुबे साकेत दुबे वीरेंद्र दुबे अमित दुबे मनोज दुबे संगम गिरी वैभव दुबे रजनीश गोस्वामी लाल चौधरी सुनील चौधरी दिवाकर चौधरी जितेंद्र गौड़ शेषागिरी गोस्वामी आदि श्रोता मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post