गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में स्थानीय बस्ती से बंगला टोला तक बनने वाली पक्की सड़क का क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने शुक्रवार को नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। उक्त सड़क आरईओ की ओर से 1.47 करोड़ की लागत से 1.6 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। उसके बाद कांडी बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने विधायक को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उसके बाद बीडीओ ने आम-अवाम को कहा कि आपकी योजना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। मैंया सम्मान योजना की।लाभ से बंचित लोग पंचायत में आवेदन दे कर लाभ ले सकती हैं। उसके अलावा अन्य सरकारी योजनाओं का भी आवेदन दे कर लाभ ले सकते हैं। सड़क शिलान्यास के बाद सभा को संबोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने
मेरी तबियत खराब होने की सूचना आप सबों को होगी। आप सबों का ही आशीर्वाद है कि आज मैं आप सबों के बीच में हूँ। विधायक ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करना है। विधायक ने कहा कि हरिहरपुर गांव की बली बाबा तक सड़क मैंने अपने पिछले कार्यकाल में बनवाया है। मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत काम किया जा रहा है। कुछ दिनों में उस योजना का लाभ आप लोग देखने लगेंगे। विधायक ने बली बाबा देव स्थल को नापी कराने का निर्देश सीओ को देते हुए चारदीवारी के साथ पर्यटन स्थल बनाने का प्रयास किया जाएगा। 2017 में यहां के पूर्व विधायक ने टाउनशिप में पावर प्लांट लगाने पर रोक लगा दिया। साथ ही टाउनशिप को माइनिंग क्षेत्र घोषित करा दिया।
मौके पर जेएमएम जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य ताहिर अंसारी, कांडी प्रखंड प्रमुख नारायण यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि दिनेश राम, संजीत सिंह, शिवम सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
