विश्रामपुर थाना से श्रवण कुमार रवि की रिपोर्ट।
पलामू: जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के सीढ़ा गांव में सोमवार देर रात बालू माफियाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) श्रवण भगत और उनकी टीम को कुचलने का प्रयास किया। बताया जाता है कि बीडीओ अवैध बालू उठाव की जानकारी मिलने पर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने टीम को देखते ही वाहन से कुचलने की कोशिश की। गनीमत रही कि बीडीओ समय रहते बच गए, अन्यथा एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
भागते हुए ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और पास की एक झोपड़ी में जा घुसा, जिससे झोपड़ी में बंधे मवेशी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही उंटारी रोड पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
इस संबंध में बीडीओ श्रवण भगत ने उंटारी रोड थाना में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन अवैध खनन और बालू कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रहा है, इसी कारण बालू माफिया बौखलाए हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दबाव या धमकी से पीछे हटने वाला नहीं हूं — अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।
सूत्रों के अनुसार, इस अवैध कारोबार में संतोष यादव नामक युवक की संलिप्तता सामने आई है, जो कथित तौर पर बालू ट्रैक्टर मालिकों से फोन पर पैसा लेकर अवैध उठाव करवाता है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संतोष यादव सहित कई संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रशासन ने कहा है कि इलाके में अवैध बालू खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
