ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गयाजी कोतवाली थाना द्वारा देशी पिस्टल, मोबाईल एवं कार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11GROUP- दिनांक-26/11/2025 को कोतवाली थाना को सूचना प्राप्त हुई कि गया रेलवे स्टेशन रोड स्थित डाक घर के पास 2-3 व्यक्ति एक कार के साथ अवैध आर्म्स लिए घुम रहा है। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष कोतवाली थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी के साथ गया रेलवे स्टेशन रोड स्थित डाक घर के पास पहुँचे तो एक उजला रंग के कार में बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस बल को देखकर कार घुमाकर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से कार सहित एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम अंकित भारती,पि० लक्ष्मी भारती, सा० कैनी, थाना खिजरसराय, जिला गया बताया। तत्पश्चात् उक्त पकड़ाए व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में उसके पहने जिंस के पैकेट से एक देशी पिस्टल एवं 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया। बरामद हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। तत्पश्चात पकड़ाए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर कोतवाली थाना लाया गया।

 इस संबंध में कोतवाली थाना कांड सं0-531/25, दिनांक-26/11/2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधी का मनोबल टूटेगा और क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं,एवं पकडाए अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  पता।

अंकित भारती, पि० लक्ष्मी भारती, सा० कैनी, थाना खिजरसराय, जिला गया।

बरामद सामान :-

देशी पिस्टल - 01

कार-01

मोबाईल-01

Post a Comment

Previous Post Next Post