ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

10 वर्षों से फरार नक्सली दारा यादव को गयाजी एवं औरंगाबाद पुलिस के संयुक्त करवाई में भये गिरफ्तार।



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

 

ATHNEWS 11GROUP:-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में नक्सलियों अपराधियों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जारी है, इसी क्रम में दिनांक-26/05/2025 को थानाध्यक्ष, डुमरिया थाना को सूचना मिली कि कई कांडो में वांछित फरार चले रहे कुख्यात नक्सली दारा यादव ढिबरा थानान्तर्गत औरंगाबाद ग्राम वन बिशुनपुर के पास आया हुआ है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष डुमरिया, डुमरिया थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी, एवं ढिबरा थाना औरंगाबाद के पुलिस पदा० कर्मी ग्राम बिशुनपुर के पास पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता दारा यादव उर्फ ददन यादव, उर्फ ददन जी, उर्फ विदेशी यादव,पि० इश्वरी यादव, सा० वन बिशुनपुर, थाना ढिबरा जिला औरंगाबाद बताया।उल्लेखनीय है कि दिनांक 06/12/2014 को वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि रात्रि में बड़ी संख्या में नक्सलियों द्वारा इनके घर पर चढ़कर इनके पति का अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा शव को जंगल में फेक दिया गया। इस संबंध में डुमरिया थाना कांड संख्या-111/2014, दिनांक-07/12/ 2014, धारा-147/148/149/364/302/201 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पकड़ाए नक्सली कि संलिप्त्ता इस कांड में पाई गई थी। जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त 08 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। अन्य अपराधियों नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापाामरी जारी है।

गिरफ्तार नक्सली का नाम  पता।

दारा यादव उर्फ ददन यादव, उर्फ ददन जी, उर्फ विदेशी यादव, पि० ईश्वरी यादव, सा० वन बिशुनपुर, थाना ढिबरा जिला औरंगाबाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post