गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित झारखंड कौशल विकास अंतर्गत बिरसा योजना सेंटर इंचार्ज विकास चंद्रा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां कम्प्यूटर, सिलाई व कस्टमर केयर का ट्रेनिंग निःशुल्क दिया जाता है। सरकार के द्वारा डीबीटी के माध्यम से एक हजार रुपया प्रत्येक महीना दिया जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां अनुभवी शिक्षक के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
ग्रामीण युवकों व युवतियों को जो किसी कारण वश अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए और ऐसे युवक व युवती जो पढ़ाई करने के बाद भी रोजगार से दूर है, तो ऐसे युवक व युवतियों को झारखंड सरकार द्वारा उन्हें कौशल विकास व उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित करके उन्हें रोजगार देने के लिए इस प्रकार की सुनहरी योजना प्रारम्भ की गई है।
