गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र से पड़ोसी राज्य बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर मतदान से 72 घंटे पहले हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोन तटीय सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन और हरिहरपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रविवार शाम से ही सोन नदी में नाव परिचालन पर रोक लगा दी है। ज्ञात हो कि बिहार में 11 नवम्बर को मतदान को लेकर एहतियातन उक्त कदम उठाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के श्रीनगर नाव घाट, लोहरगड़ा, मेरौनी, डुमरसोता सहित अन्य सीमावर्ती घाटों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। श्रीनगर घाट पर जांच के लिए प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट जेई देवकुमार सिंह ने बताया कि मतदान से 72 घंटे पहले प्रशासनिक निर्देशानुसार सोन नदी से आवागमन को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कदम चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।
वहीं, हरिहरपुर ओपी प्रभारी नसीम अंसारी ने बताया कि बिहार सीमा को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है और पुलिस की पेट्रोलिंग टीम सीमावर्ती गांवों में लगातार गश्त कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से की गई हर हरकत पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।
ओपी प्रभारी ने बताया कि सोन नदी के किनारे बसे गांवों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है तथा असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है।
प्रशासन के इस कदम से सीमावर्ती क्षेत्र में शांति व सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन के निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि यह कदम चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
