गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी गांव स्थित शिव मंदिर के समीप श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ अप्रैल माह के पहला सप्ताह में आयोजन किया गया है। इस महायज्ञ को लेकर रविवार को एक आवश्यक बैठक कि गई,जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष, रामलाला दुबे ने की, बैठक में उपस्थित लोगों की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक रविवार को बैठक की जाएं इसके लिए सुबह ग्यारह बजे समय भी निर्धारित किया गया, स्वामी जी से बात कर यज्ञ की तिथि निर्धारित किया जाएं ताकि पंम्पलेट व चन्दा राशिद पर तिथि अंकित किया जा सके जिसे प्रचार प्रसार किया जा सके यज्ञ में प्रवचन कर्ता का नाम से पर संपर्क कर उनका नाम उजागर किया जाएं ताकि पोस्टर बैनर पर उनका नाम अंकित किया जा सके, स्वामी जी के कुटिया निर्माण के लिए स्थल के साफ़ सफाई कुटिया का निर्माण किया जाए। चांदा राशि आने से पूर्व धन राशि की व्यवस्था की जाएं इस सम्बन्ध में कार्यकारी अध्यक्ष रामलाला दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञ के लिए कार्य प्रगति पर है साफ सफाई कराई जा रही है मौके पर बिनोद कुमार दुबे, रामाकांत पाण्डेय, घनश्याम दुबे, प्रवीण कुमार दुबे, शशिरंजन दुबे, प्रकार कुमार दुबे, देवेन्द्र कुमार दुबे, मुकेश कुमार दुबे, शैलेश कुमार दुबे,सुनिल चन्दवंशी, दामोदर दुबे सहित काफी संख्या में लोगों मौजूद थे।
