ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

विहार विधानसभा के दूसरे चरण डिहरी विधानसभा में कुल 10 उमीदवार चुनावी मैदान में, यही रात अंतिम ये ही रात आखिरी.

 




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



डिहरी/रोहतास:-डिहरी विधानसभा से 10 उमीदवार ताल ठोक चुनावी मैदान में है।और सभी उमीदवार जितने का दवा भी  कर रहे हैं।मतदान करने में   बस एक ही दिन बाकी है।सभी उम्मीदवार अपने विधानसभा क्षेत्र में वोट देने का अपील करते नजर आए लेकिन मतदाता पहले ही मन चुकी है कि किसे अपनी वोट देनी हैं।

किसकी सरकार बनानी हैं।उमीदवार विधानसभा के हर घर तक पहुंचने की कोशिश आखिरी दिन 09-11-2025 तक किए।और अपने पार्टी के योजनाओं के बारे लुभावन्ति करते नजर आए।ताकि मत दाता उनकी बातों में आकर वोट दे।प्रत्याशी किसी भी तरह वोट लेने की फिराक में भृमण करते नजर आए।उसी क्रम में निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।बता दे कि डिहरी विधानसभा 212 में कुल 10 उमीदवार चुनावी मैदान में है।

जिसमे 5 निर्दलीय तथा 5 पार्टी के उम्मीदवार है।

निर्दलीय में इंद्र राज रौशन, समीर दुबे,मोहमद इकराम अंसारी,रंजन कुमार,सरोज कुमार कुशवाहा,

और पार्टी के उम्मीदवार, राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह,NDA,RJD , गुड्डू चन्द्रवँशी, राष्ट सेवा दल,पूर्व विधायक प्रदीप जोशी,आजाद समाज पार्टी से  फते बहादुर सिंह,जनसुराज से प्रदीप ललन सिंह,ये सभी लोग चुनावी जंग में उतर चुके हैं।

और कल यानी 11 नवम्बर को इन सभी लोगो का किस्मत में तला लग जायेगा और 14 नवम्बर को देखा जाएगा कि किनका डिहरी विधानसभा से तला खुलता हैं।

ये देखना बहुत ही काफी दिलचस्प होगा।

लेकिन मतदाता अपनी मुड़ बना चुकी हैं कि इस बार डिहरी में स्वच्छ चेहरा का और साफ सुथरा छवि वाले ही विधायक चाहिए।।

लोगो का कहना है।कि पिछली बार हमलोग बहुत बड़ी गलती कर चुके थे। चेहरा पहचाने में इस बार ओ गलती नही होगा।।इस बार स्वकक्ष और बे दाग के छवि वाले ही उमीदवार को चुनेंगे।।

Post a Comment

Previous Post Next Post