सासाराम में मतगणना की तैयारी जोरों पर है। तकिया बाजार समिति स्थित बज गृह में सुबह से ही मतगणना कर्मी जुटने लगे हैं और निर्धारित प्रक्रिया के तहत एक-एक कर अंदर प्रवेश कर रहे हैं। मुख्य गेट पर रोहतास जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी है, और जिला अधीक्षक स्वयं खड़े होकर पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ¹।
*सुरक्षा व्यवस्था*
सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क दिख रहा है, ताकि मतगणना की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके। इससे पहले, मतगणना केंद्र के बाहर एक ट्रक के प्रवेश को लेकर हंगामा हुआ था, जिसे लेकर प्रशासन ने जांच की और बताया कि ट्रक में ईवीएम के खाली बक्से थे ² ³।
*मतगणना की तैयारी*
मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है, और अब बस परिणाम का इतंजार है। रोहतास जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए मतगणना आज होनी है, और प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं ⁴।
