एटीएच न्यूज़ 11 :-सासाराम रोहतास में ईवीएम मशीनों के परिसर में ट्रक घुसने की अफवाह पर प्रशासन ने दी सफाई, बताया खाली बक्से लदे थे ट्रक में।
प्रशासन ने की प्रेस ब्रीफिंग-----------
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक में खाली बक्से लदे थे और उसकी विधिवत एंट्री दर्ज है। सीसीटीवी फुटेज से भी इसकी पुष्टि की गई है।
प्रत्याशियों की शंका निराधार---------
प्रशासन ने प्रत्याशियों की शंका को निराधार बताया है और कहा कि ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है।
Tags
#POLTICION
