संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP :-दिनांक 28/11/2025को गया शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने एवं जाम से निजात के उद्देश्य से जनपद पदाधिकारी गयाजी शशांक शुभंकर द्वारा माननीय नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। माननीय नगर विधायक ने कई सुझाव दिए हैं। ज़िला पदाधिकारी ने ट्रैफिक रेगुलेट के संबंध में कई आवश्यक निर्देश पदाधिकारियों को दिए हैं। ज़िला पदाधिकारी गयाजी ने कहा कि केपी रोड में जाम की समस्या को निदान के लिये नगर आयुक्त गया को निर्देश दिया है कि आज से रविवार तक लावतार माइकिंग करवाकर स्वतः अतिक्रमण हटवाने को कहा जाए। सोमवार से सिटी मैनेजर को उस क्षेत्र के लिये अतिक्रमण हटाने के वरीय पदाधिकारी नामित करते हुए प्रतिदिन वो उस क्षेत्र में कैम्प करेंगे और सुनिश्चित करवाएंगे की केपी सड़क पर कही अतिक्रमण नही लगे। ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि गया शहर में प्रवेश एवं निकास के लिये बनाये गए one way सिस्टम कही अवरुद्ध नही हो, इसको गंभीरता से अनुपालन करवाये। गया शहर के अंदर विभिन्न सड़को पर भी one way सिस्टम को भी गंभीरता से अनुपालन करवाये। किसी भी हाल में सुबह 09 बजे के बाद से रात्रि के 09 बजे तक शहर में बड़ी वाहनों को प्रवेश नही दिया जाए।
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि one way सिस्टम जिस सड़क से फेल होगा, उस स्थान पर तैनात ट्रैफिक के पदाधिकारियों/ पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था एवं अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन शहर में औचक रूप से भर्मण कर one way प्लान का निरीक्षण करेंगे एवं ट्रैफिक के पुलिस कर्मियों की कार्यकलापों की जांच भी करेंगे।
डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि अवैध रूप से चल रहे बस स्टैंड एवं टेम्पू स्टैंड को तुरंत बंद करवाये। साथ ही किसी भी हाल में सड़क पर कोई भी वाहनों से राशि नही वसूल की जाए।बैठक में कई समजसेवीओ ने बताया कि शहर के अंदर अनेको जगहों पर ऑटो चालकों एवं प्राइवेट वाहनो से सड़क पर रोक रोक कर अवैध राशि वसूली की बात कही है। डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है किसी भी हाल में सड़क पर रोक रोक कर वाहनो से वसूली नही हो, वैसे लोगो को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करवाये। नगर निगम अपने टैक्स कलेक्टर को संबंधित वसूली स्थलों पर प्रतिनियुक्त रखें ताकि वो निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करवाएंगे की सड़क पर वाहनो से राशि नही वसूली जाए। साथ ही निर्देश दिया है नगर निगम द्वारा पूर्व से बने पार्किंग स्टैंड के अंदर ही गाड़ियों को लेजाकर वसूल करे। ज़िला पदाधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है अपने क्षेत्रों में लगातार जांच करेंगे कि सड़क पर वाहनो से वसूली नही हो, अगर वसूली होती पकड़ी जाए तो उनपर कार्रवाई करें।बताया गया कि दिन प्रतिदिन गया शहर में टोटो/ ई रिक्सा की संख्या बढ़ती जा रही है। नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाए जाएं साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन के वाहनों को जब्त किया जाए।किसी भी सूरत में सड़क पर/ भीड़ वाले एरिया में टोटो/ ई रिक्शा नही खड़ा किया जाए, ऐशे होने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। पूर्व से बने one way सिस्टम में किसी प्रकार का बदलाव या किसी अन्य सड़क को one way में तब्दील करना चाहते हैं जिससे जाम की समस्या से निजात हो, उसके लिये विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार करे। ज़िला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि सड़क पर आवारा पशुओं को कही सुरक्षित रखवाए। सड़क पर यत्र तत्र रहने से राहगीरों को दिक्कत होती है। सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित खटालो को नोटिस देते हुए बंद करवाये।सड़क किनारे useless बिजली पोल एवं टेलीफोन खंभो को हटवाए। बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, सभी थानाध्यक्ष, गया शहर के समाजसेवी गण उपस्थित थे।
