ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की हुई मौत, अलग-अलग घटनाओं ने दहलाया।




सासाराम:-रोहतास जिले के सासाराम में  अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना में रेल ट्रैक के किनारे टहल रही एक बुजुर्ग महिला गुलाबो देवी पति स्वर्गीय अयोध्या साह नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज निवासीअचानक आती ट्रेन की चपेट में आ गई। तेज रफ्तार होने के कारण महिला को बचाने का कोई मौका नहीं मिला और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


दूसरी घटना  ट्यूशन के लिए घर से निकली एक किशोरी जिया कुमारी पिता स्वर्गीय बहादुर सिंह शिवसागर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर ग्राम निवासी जो मोरसराय से अपने नाना कामेश्वर सिंह के घर रहती थी ट्रेन के गुजरते समय ट्रैक के पास आ गई और हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक की लहर है। पुलिस ने दोनों स्थानों पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

लगातार हो रहे ऐसे हादसों को देखते हुए रेलवे और प्रशासन ने ट्रैक के आसपास सतर्क रहने की अपील की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post