ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन।



          

डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।  

पत्रकार समाज के आईना होता है, पत्रकारों के बिना समाज का सुधार संभव नहीं है। समाज के विभिन्न कुरीतियों के खिलाफ जिस प्रकार से पत्रकारों द्वारा खबरों को प्रसारित किया जाता है, वह काबिले तारीफ है। आजादी से लेकर अबतक राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका अहम होती है। उक्त बातें डेहरी एसडीएम निलेश कुमार ने रविवार को नीलकोठी स्थित रोहतास जर्नलिस्ट एसोशिएसन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विचार गोष्ठी के संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता करते समय निष्पक्ष, निडर होना जरूरी है।


खबरों के प्रकाशन के समय तथ्यों के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों का बयान आवश्यक है। जिस प्रकार से आंचलिक पत्रकारिता में कई माध्यमों की संख्या बढ़ती जा रही है। उससे यह भी ध्यान रखना आवश्यक होगा, कि पत्रकारिता के मापदंडों का पालन हो।  यूनियन अध्यक्ष रवि कुमार, सुरेन्द्र तिवारी व कमलेश कुमार द्वारा प्रेस क्लब के भवन निर्माण हेतु भूमि की मांग किए जाने पर एसडीएम ने कहा कि इस दिशा में उनके तरफ से सार्थक प्रयास किया जाएगा। परिचर्चा में अन्य पत्रकारों ने भी अपनी बातों को रखते हुए आंचलिक पत्रकारिता में चुनौतियों पर अपनी अपनी बातें रखी। परिचर्चा में पत्रकार सुरेंद्र तिवारी, रवि कुमार, कमलेश कुमार, प्रो अनिल सिंह, अशोक सिंह, आलोक मिश्रा, सत्यानंद, सोनू प्रताप, गोलू कुमार, शशिकांत ओझा, आयान खान, रोहित कुमार, शशांक केतन, संदीप कुमार, लव कुमार आदि ने अपनी बातें रखी।


Post a Comment

Previous Post Next Post