ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी: स्कूल के पीछे मिला शव, गांव की महिला पर बुलाने का आरोप।



महराजगंज- कोतवाली थाना क्षेत्र के मौजा बागापार, टोला बेलहिया में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक युवक का शव मिला। मृत युवक की पहचान 22 वर्षीय मिथिलेश के रूप में हुई, जो बीती रात से ही रहस्यमय परिस्थितियों में लापता था। संदिग्ध हालात में हुई मौत ने पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

परिजनों के अनुसार, मिथिलेश 7 नवंबर की रात खाना खाकर सोने चला गया था। देर रात लगभग 11 बजे परिजन जागे तो पता चला कि वह घर पर नहीं है। चिंतित होकर परिजनों ने फोन किया। कॉल रिसीव होने पर मिथिलेश ने बस इतना कहा— “हम अभी आ जाएंगे”, जिसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और वह रात भर वापस नहीं लौटा।

सुबह होते ही परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच लगभग 10 बजे सूचना मिली कि प्राथमिक विद्यालय बेलहिया के पीछे एक युवक का शव पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान मिथिलेश के रूप में की।


मृतक की मां संगीता देवी ने गांव की एक महिला कविता देवी पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कविता देवी लंबे समय से उनके बेटे के संपर्क में थी और अक्सर उसे बुलाती रहती थी। घटना वाली रात भी उसी महिला का फोन आया था। परिजनों का दावा है कि कविता देवी के बुलावे पर ही मिथिलेश घर से निकला और उसके बाद उसकी संदिग्ध मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीम ने वहां से संभावित साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन, अंतिम बार की बातचीत समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों और घटनाक्रम को लेकर कई अहम खुलासे होने की संभावना है।रहस्यमय मौत की खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि युवक की मौत सामान्य नहीं है और यह किसी गहरी साजिश का परिणाम हो सकती है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

ग्रामीणों का मानना है कि जिस समय शव मिला, उससे यह स्पष्ट होता है कि घटना रात के अंधेरे में अंजाम दी गई और सुबह के समय शव वहां फेंका गया होगा।

       प्रभारी महराजगंज 

         कैलाश सिंह। 


Post a Comment

Previous Post Next Post