महाराजगंज:-निचलौल क्षेत्र में सोमवार को हुए एक सनसनीखेज खुलासे ने पूरे इलाके में बवाल मचा दिया। यादव चौराहा स्थित एक निजी क्लीनिक में अवैध गर्भपात के दौरान 21 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना सामने आते ही क्लीनिक संचालक ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने क्लीनिक को सील कर जांच शुरू कर दी है।
मामला तब उजागर हुआ जब सोमवार सुबह राहगीरों ने यादव चौराहा निचलौल पर सड़क किनारे एक युवती को गंभीर अवस्था में पड़ा देखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम युवती को स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में सामने आया कि मृतका थाना कोठीभार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.
