ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में युवक की मौत — सिर कुचलने से पहचान मुश्किल, इलाके में सनसनी.

 



महाराजगंज:- श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल–पनियरा मार्ग पर मलमलिया उर्फ़ सिरसिया गांव के पास मंगलवार शाम करीब चार बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्राली का पहिया मृतक के सिर पर चढ़ गया, जिससे सिर पूरी तरह कुचल गया और उसकी पहचान करना बेहद कठिन हो गया।


घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर अचानक आई ट्रैक्टर-ट्राली की रफ्तार और लापरवाही इस हादसे की वजह हो सकती है।

चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। आसपास के थानों और क्षेत्रों में सूचना भेजी जा रही है ताकि पहचान हो सके। ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, पूरे मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दुर्घटना की भयावहता ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा और रात-दिन दौड़ते भारी वाहनों पर सख्त निगरानी की मांग कर रहे हैं।

        प्रभारी महराजगंज 


           कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post