ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नेपाल कनेक्शन का पर्दाफाश— पुलिस मुठभेड़ में गिरोह धराशायी, चोरी की बाइक व हथियार बरामद.

 



महराजगंज:- नेपाल कनेक्शन से जुड़े अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का बड़ा खुलासा सोमवार तड़के हुआ, जब जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। कोतवाली थाना क्षेत्र के त्रिमोहानी घाट पर लगभग सुबह 4 बजे एसओजी, स्वाट टीम, कोतवाली पुलिस और भिटौली थाने की संयुक्त टीम चोरी हुई बाइकों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही थी।

इसी दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल से गुजर रहे दो युवकों को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन दोनों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी एक्शन में पुलिस की गोली एक आरोपी के पैर में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि दूसरा अभियुक्त घेराबंदी में दबोच लिया गया।

घायल आरोपी की पहचान आशीष निषाद (32 वर्ष), निवासी फैजाबाद के रूप में हुई है। दूसरा पकड़ा गया आरोपी दीना नाथ निषाद (28 वर्ष) नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है, जो लंबे समय से बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने का काम करता था। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों आरोपी महराजगंज, गोरखपुर और संतकबीर नगर में हुई कई बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं।

मुठभेड़ वाली जगह से पुलिस ने चार चोरी की मोटरसाइकिलें, एक अवैध 315 बोर का तमंचा, दो खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पकड़े गए दूसरे अपराधी से पूछताछ जारी है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को गिरोह के नेपाल कनेक्शन और उसके अन्य सहयोगियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिन पर जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त चौकसी भी की जा रही है।

     प्रभारी महराजगंज 

      कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post