ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कलवारी–कुसौरा बेइली सहित प्रमुख ब्लैक स्पॉट पर लगा रिफ्लेक्टर टेप, लोगों को किया गया जागरूक.


संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती .



कलवारी क्षेत्र में बढ़ती ठंड और घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को कम करने के उद्देश्य से एक सराहनीय जनहित पहल की गई। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम त्रिपाठी तथा थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह के संयुक्त नेतृत्व में कलवारी–कुसौरा बेइली मार्ग सहित क्षेत्र के प्रमुख ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया।


इस अभियान के तहत सड़क किनारे लगे खंभों, पेड़-पौधों और मोड़ों पर रिफ्लेक्टर टेप चिपकाए गए, ताकि रात के समय और कोहरे में वाहन चालकों को सड़क की स्पष्ट जानकारी मिल सके। रिफ्लेक्टर टेप लगने से कम दृश्यता की स्थिति में भी रास्ते और खतरनाक मोड़ों की पहचान आसान हो सकेगी, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।


इस अवसर पर डॉ प्रेम त्रिपाठी ने कहा कि ठंड और कोहरे के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि समाज और प्रशासन मिलकर रोकथाम आधारित उपाय अपनाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय गति नियंत्रित रखें, फॉग लाइट का सही उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।


थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। रिफ्लेक्टर टेप लगाने जैसी छोटी लेकिन प्रभावी पहल से जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि वे सड़क सुरक्षा में सहयोग करें और संदिग्ध या खतरनाक स्थानों की जानकारी पुलिस को दें।


अभियान के दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा, सावधानीपूर्वक वाहन संचालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग तथा कोहरे में सुरक्षित दूरी बनाए रखने के बारे में जागरूक किया गया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे विशेषकर रात और सुबह के समय यात्रा करना अधिक सुरक्षित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post