ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

खेल से संवरता व्यक्तित्व: पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन.



महाराजगंज। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का भी विकास करते हैं। उक्त विचार नगर स्थित पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियाँ तनाव को कम कर मनोरंजन प्रदान करती हैं तथा स्वस्थ, सकारात्मक और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं।


कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगियां के संस्थापक वीरेंद्र सिंह अध्यक्षता में तथा संस्था के संस्थापक विजयबहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्था के डायरेक्टर दुर्गेश सिंह ने सभी अतिथियों का अंग-वस्त्र, स्मृति चिह्न एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबॉल और कबड्डी के फाइनल मुकाबले आकर्षण का केंद्र रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में गामा हाउस ने बीटा हाउस को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। कबड्डी जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला गामा हाउस और बीटा हाउस के मध्य खेला गया, जिसमें गामा हाउस ने खुशबुद्दीन, आदित्य प्रताप, प्रिंस रौनियार एवं कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन की बदौलत थीटा हाउस को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं कबड्डी सीनियर वर्ग में बीटा हाउस ने थीटा हाउस को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए आयोजित सुई-धागा, बुक बैलेंसिंग, तीन पैरी दौड़, रिंग रेस एवं बॉल कलेक्टिंग प्रतियोगिताओं में शालिनी, नुरेशमा, श्वेता चौहान, ऋषिकेश, अनन्या, आस्था, श्रेयांश, सिद्धार्थ, हर्षित, अभि, जाह्नवी यादव, अनामिका, अंशिका, अराध्या गोंड, शुभम प्रजापति, मांडवी वर्मा, आराध्या यादव, उज्ज्वल पाण्डेय, देवांशी गुप्ता और आशुतोष का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में गामा हाउस के आदित्य पटेल और अनुराग पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अल्फा हाउस के आदर्श जायसवाल और समीर सिद्दीकी उपविजेता रहे। खो-खो जूनियर वर्ग में बीटा हाउस की टीम विजेता तथा अल्फा हाउस की टीम उपविजेता रही, जिसमें जागृति पटेल, राजनंदिनी सिंह, ज्योति पटेल, रिद्धि पटेल, आशमा चौधरी, लक्ष्मी शर्मा एवं मंतशा का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगियां के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि खेल विद्यार्थियों को सहयोग, नेतृत्व, अनुशासन तथा हार-जीत को स्वीकारने की भावना सिखाते हैं। विशिष्ट अतिथि विजयबहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि एक संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करना है, जिसमें खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर सिटीजन फोरम के विमल पाण्डेय, शमशुल हुदा खान, चतुर्भजा सिंह, ग्राम प्रधान खडेसर तथा इंजीनियर विवेक सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक आयुष जॉन ने किया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जबकि आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ. सलीम प्रताप सिंह ने किया।

      प्रभारी महराजगंज

        कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post