ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जेएसएससी सिजिएल प्रतियोगिता 2024 को लेकर हज़ारीबाग के सभी 70 परीक्षा केंन्द्रो पर कदाचार मुक्त हेतु दिए गए निर्देश ,साथ शहर में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा।



 

ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट । 


हज़ारीबाग/ झारखंड :-  झारखंड कर्मचारी चयन परीक्षा जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 20 एवं 21 सितम्बर 2024 को हज़ारीबाग में  जेएसएससी सिजिएल प्रतियोगिता 2024 को लेकर हज़ारीबाग के सभी 70 परीक्षा केंन्द्रो पर कदाचार मुक्त हेतु दिए गए निर्देश ,साथ शहर में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा।  होने पर उपायुक्त नैन्सी  सहाय द्वारा जिला प्रशासन एवं  पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है । उक्त परीक्षा के लिए कुल 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए है । हर केंद्रो के निगरानी पर 29 गश्ती दल को  क्रियाशील रखा गया है । सभी लॉज,  हॉस्टल एवं  होटल आदि कि गहनता से जाँच की जा रही है ।  सभी परीक्षा केंन्द्रो  के केंद्राधीक्षकों को यह निर्देश दिया  है कि परीक्षा के समय पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही परीक्षा में शामिल सभी अभियार्थियों के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों  जैसे इलेक्ट्रॉनिक घड़ी , मोबइल उपकरण , कैलकुलेटर जैसे कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रवेश न हो इस पर सख्त निगरानी रखा जाए। बताते चले कि सभी परीक्षा केंद्रो के 100 मीटर के परिधि में धारा 144 लागु रहेगी । परीक्षा केंद्रो पर पहुंचने से लेकर परीक्षा देकर निकलने तक चप्पे -चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी । कुल 26 हज़ार अभियार्थी  परीक्षा में शामिल  होंगे । आगे उपायुक्त ने सभी केंद्रधीक्षकों को विवाद रहित एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा को संपन्न कराने का निर्देश दिया है । वही शहर में परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी । आज के हुई परीक्षा में कुल 26146 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 10403, द्वितीय पाली में 10401 और तृतीय पाली में 10362  अभियार्थियों की उपस्थिति रही । वही आज की सम्पन्न हुई परीक्षा में कुल कमरों की संख्या 871 थी जिनमें कुल  2151 विक्षकों ने शांति पूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा को सफल बनाएं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post