ATH NEWS 11 :-बिहार सरकार द्वारा सरस मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार सरकार के स्वयं सहायता समूह के अधिकांश महिलाओं का समान का विक्री किया जा रहा है, बिहार सरकार का यह महिम वर्ष 2010 से चलाया जा रहा है। जिसमें किसानों का सामान का विक्री किया जाता है। बिहार राज्य के अलग-अलग जिला से आए हुए सामानों का बिक्री में विभिन्न जिला ने भाग लिया, पटना जिला, कैमूर जिला, मुजफ्फरपुर, बेतीयां, गया, औरंगाबाद, सहरसा, बेगूसराय, इस तरह भी विभिन्न जिला ने इस मेल में भाग लिया, मेला में खरीद करते हुए लोगों को कहना है कि यह महीम बिहार सरकार द्वारा किसानों का सम्मान का बिक्री अच्छी तरह से किया जा रहा है होने वाले समय में भी इसी तरह सरस मेला का आयोजन किया जाए।सरस मेला का आयोजन बिहार के पटना जिला में ज्ञान भवन में किया गया है , यह आयोजन जीविका ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा किया गया है।
पटना से सिटी रिपोर्टर गौतम कुमार की रिपोर्ट.