ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

औरंगाबाद एवं अनुमंडलीय पशु अस्पताल में एंटी रैबीज टीकाकरण का प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम रखा गया है।

 



औरंगाबाद व्यूरो चीफ़ मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट। , 


औरंगाबाद । आज दिनांक 27/09/2024  कुत्ते/बिल्ली/बंदर/चमगादड़/सियार/लोमड़ी/नेवला इत्यादि। पशुओं के काटने से होने वाले घातक रोग रेबीज से मानव जीवन के बचाव का टीका खोज निकालने वाले महान वैज्ञानिक लूई पाश्चर के निर्वाण दिवस पर 28 सितंबर को हरेक वर्ष वर्ल्ड रेबीज डे मनाया जाता है ।


पशुपालन विभाग इस दिन अपने सभी अनुमंडलीय पशु चिकित्सालयों पर जन मानस को रेबीज रोग के प्रति आगाह करते हुए अपने पालतू पशुओं को ससमय टीका लगवाने को प्रेरित करते हुए । एकदिवसीय निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन करता है ।


इसी कड़ी में दिनांक 28.09.2024 को जिले के औरंगाबाद और दाउदनगर अनुमंडलीय पशु  चिकित्सालयों में प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक एक दिवसीय एंटी रेबीज़ टीकाकरण का कार्यक्रम रखा गया है । लोग अपने पालतू या मुहल्ले के कुत्तों को पशु अस्पताल पर लाकर निशुल्क टीकाकरण का लाभ ले सकते हैं और अपने परिवेश को रेबीज मुक्त बनाने की सामाजिक पहल कर सकते हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post