संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती।
कलवारी - कुसौरा सोंधिया मार्ग के गोसाईंगंज तिराहे से फैलवा होते हुए दोफड़ा तक जाने वाली 01 किमी सड़क जनप्रतिनिधियों के उदासीनता की भेंट चढ़ गया है। एक दशक पहले जिला पंचायत से बने इस सड़क का मरम्मत ना होने के कारण यह सड़क काफी जर्जर हो गया है। दोफड़ा, फैलवा सहित कई गांव का यही मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर पड़े गड्ढों के कारण राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में सड़क के गड्ढों में जलभराव के कारण काफी समस्या होती है।
फैलवा गांव निवासी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में दोफड़ा से फैलवा होते हुए गोसाईंगंज तक सड़क पर जलभराव रहता है। जिससे गांव से निकलना कठिन हो जाता है। इस सड़क पर पानी भरा होने के कारण गड्ढों का पता नहीं चलता जिससे राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
स्थानीय निवासी बोबी पाण्डेय कहते हैं कि सड़क इतनी जर्जर है कि बार बार टायर ट्यूब बदलवाना पड़ता है और मोटरसाइकिल के इंजन में भी काम आ जाता है। सड़क में निकली नुकीली गिट्टी से लोगों की सायकिल, मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन पंचर होना तो आम बात है।
स्थानीय निवासी प्रेम अग्रहरि कहते हैं कि पिछले पन्द्रह वर्षों से इस गड्ढे वाली सड़क में चलने की आदत सी पड़ गई है। समझ में नहीं आता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है। इन्हीं हिचकोलों के बीच में कई लोगों के रीढ़ की हड्डी में गैप आ गया जिससे उन्हें आने-जाने में काफी कठिनाई होती है और लगातार इलाज कराना पड़ रहा है।
विकास खण्ड कुदरहा के प्रधान संघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि दोफड़ा, फैलवा सहित कई गांव का यही मुख्य मार्ग है। जिससे लोग स्कूल अस्पताल और जिला मुख्यालय आते जाते हैं।