https://youtu.be/WOaoOW1KSic?si=SbbKaCmggBIjipPS
आज दिनांक 07 सितम्बर 2024 दिन शनिवार को गढ़वा विधानसभा से विधायक उम्मीदवार सतीश चौबे ने कि लोगों से मुलाकात वहीं मेराल थाना क्षेत्र एवं गढ़वा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नवयुवक विधायक उम्मीदवार सतीश चौबे ने सभी ग्रामीणों से रूबरू हुए। और उन सभी लोगों का हाल चाल जाना। वहीं चुनावी मैदान में बहुत सारी बात जानने को मिल रही है। परंतु सतीश चौबे ने बताया कि हमें आप सभी लोग एक बार अवश्य मौका देंगे आप सबों से हमें उम्मीद ही नहीं विश्वास है। यही नहीं सतीश चौबे जब बिनवाडीह गांव पहुंचे तो सभी लोगों ने भव्य रूप से उनका स्वागत किया। वहीं बिनवाडीह के कुछ ग्रामीणों ने कहा कि बिनवाडीह गांव को जीते विधायक के द्वारा बोला जाता है कि टांड़ी गांव है, यही नहीं लोगों के द्वारा यह भी बताया गया कि किसी भी प्रत्याशी को क्या हमलोग वोट नहीं देते हैं? लेकिन आज तक हमारे गांव में चुनाव जितने के बाद कोई भी प्रत्याशी हमलोगों के बीच हाल चाल लेने भी नहीं पहुंचा। उन लोगों ने बताया कि आप पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो पहली बार हमारे गांव में आए और हम सब का हाल चाल पूछा। वहीं सभी लोगों ने उनका साथ देने का वादा किया और कहा कि इस बार इस गांव से हम सभी लोगों का पूरा समर्थन रहेगा। सतीश चौबे ने बिनवाडीह, छपरवार कला गांव सहित ढेर सारे गांवों में जाकर सभी ग्रामीणों से मुलाकात की और हर संभव कोई भी मदद दिलाने का वादा किया।इस मौके पर समाज सेवी संजय कुमार गुप्ता, प्रिंस कुमार पाण्डेय,अलख पाण्डेय, चंद्रिका पासवान,कमला देवी,रामराज राम,लक्षु पासवान, विकास कुमार, हेमंत कुमार,दिलीप पासवान, भीम पासवान,के साथ साथ ढेर सारे ग्रामीण मौजूद थे।
गढ़वा थाना से सुनील कुमार की रिपोर्ट।