सिटी रिपोर्टर बिक्रमगंज से गौतम कुमार की रिपोर्ट।
ATH न्यूज़ 11 :- बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद बिक्रमगंज धनगाई रोड में बाइक से एक युवक की मौत युवक की पहचान की पुष्टि थाना अधीक्षक ने आधार कार्ड के माध्यम से की।। युवक को बहुआरा गांव के बताया जा रहा है, जो पूर्व प्रमुख पूनम सिंह के परिवार का सदस्य बताया जा रहा है।। युवक का नाम राजन कुमार बताया जा रहा है।।
साथ ही साथ बिक्रमगंज के आरा रोड में ट्रक ने मारी टक्कर एक युवकी की मौत, लड़की की गांव इंद्राज खुर्द है जो मोहनी पंचायत में पड़ता है। लोगों के द्वारा ट्रक को ओवरटेक करके काराकाट बाजार के समीप पकड़ा गया। इस मौत के बाद लोगो को कहना है की, बिक्रमगंज में फिर से नो एंट्री लगनी चाहिए।।