गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विश्रामपुर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने प्रखण्ड में निर्माण होने वाले चार सड़कों का पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़ कर शिलान्यास किए।मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले 10.500 किलोमीटर लंबी व 1152 लाख की लागत राशि से सभी चार सड़कों का निर्माण किया जाएगा।ताली रँगनिया बांध से सरकोनी तक 2.70 किलोमीटर लंबी लागत राशि 240 लाख,जोगिविर पीएमजीएसवाई पथ से
बलियारी मुख्य पथ तक डेढ़ किलोमीटर लम्बी लागत राशि 115 लाख,भलुही मोड़ से करकट्टा ,बहेरा होते चेचरिया तक 5.10किलोमीटर लम्बी लागत राशि 440 लाख तथा बुनियाद बिगहा मेन रोड से नागबाबा तक पीसीसी पथ निर्माण होगा।प्रावि सोनपुरा के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देखिए अब मजदूरी लेने का समय आ गया है।काम मैंने किया है तो मजदूरी भी मुझे ही मिलना चाहिए।किसी दूसरे को मेरा मजदूरी भुला कर नही दे दीजिएगा।विधायक ने कहा कि सोन व कोयल नदी में तटबन्ध निर्माण का काम मेरे ऊपर कर्ज रह गया है ।जिसको मैं पूरा करने के बाद हीं मैं आप लोगों से विदा लूंगा।यह वही गांव है जो 1995 में पहली बार मुझे शरण दिया था और मुझे विजयी बनाकर भेजा था।यह मुझे हर समय याद रहता है।उन्होंने लोगों से कहा कि जिस पेड़ को मैंने 1995 में लगाया था वह आज फल फूल रहा है इसे देखकर मेरा मन बहुत खुश होता है।
आज इस क्षेत्र में जो भी सड़कें व पुल पुलिया देख रहे है सब मैंने बनवाए हैं।मेरे से पहले यहां कुछ नही था।मार्च 2025 के बाद सोन नदी में तटबन्ध निर्माण शुरू होगा।विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपके घर में अगर कोई बीमार है तो उसे विश्रामपुर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आएं मुफ्त इलाज होगा।साथ ही मेरे शिक्षण संस्थान में आपके बच्चों का मुफ्त में पढ़ाई होगी उसका खर्चा मैं सरकार से ले लूंगा। विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने मंडरा व सेमौरा में भी आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किए।उधर सोनपुरा में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम से संवेदक ने दूरी बनाए रखा ।विधायक जब कार्यक्रम स्थल पर चले आये तब दो विधायक प्रतिनिधि निर्माण कार्य का शिलापट्ट गाड़ी से अपने हाथों से उतारकर ले जाते देखा गया।इससे पहले शिलापट्ट भी नही लगा हुआ था।सभी कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे ने की।मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि भोला चंद्रवंशी, भाजपा नेता व रेल सलाहकार समिति सदस्य संजय कमलापुरी,मझिआंव नगर मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता,जिला पार्षद नेहा कुमारी,मुखिया ललित बैठा,मुखिया सुबोध कुमार वर्मा,मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार मेहता,विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह,राम लाला दुबे,विरेन्द्र नाथ दुबे,भोला मेहता,सर्जक मेहता,मणिकांत सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।