ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

स्वालंबी सहकारिता समिति की वार्षिक आमसभा में दीदियों को दी गई जानकारी .......




केतार प्रखंड से रविकांत चन्दवंशी की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- केतार प्रखंड क्षेत्र के परसोडीह पुराना पंचायत भवन स्थित दिन शुक्रवार को सिएलएफ ऑफिस में आजीविका महिला संकुल संगठन प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लि. का वार्षिक आम सभा का बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस  अरविंद कुमार पासवान, मुखिया बसंती देवी,मुकुंदपुर मुखिया मूंगा साह ने संयुक्त रूप से किया।



कार्यक्रम में अरविंद कुमार पासवान ने कहा कि आज सरकार के द्वारा महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम चलाई जा रहा है।जिसमे समूह में जुड़े हुए दीदी को विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान किया गया है। जैसे समुदायीक निवेश निधि,चक्रीय निधि,विभिन्न प्रकार के बिमा करके दीदी को सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।आजीविका के विभिन्न प्रकार के गतिविधियों से भी जोड़ जा रहा है।जैसे मुर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन, गाय पालन, मसरूम के खेती, धान के खेती, विभिन्न प्रकार के दुकान संचालित दीदी करके अपनी आजीविका को बढा रही है। कार्यक्रम में सीऐलएफ के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आगामी वितीय के प्लान और पिछले वितीय वर्ष के लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुखिया मूंगा साह ने कहा कि सरकार के द्वारा महिलाओं को  मंईया योजना के लाभ दिया जा रहा है।उन्होंने सभी लोगो से अनुरोध किया की जो लोग समूह में नहीं जोड़े है वो सभी लोग जुड़ कर अपनी आजीविका को मजबूत करे। 

इस मौके पर सखी मंडल के अध्यक्ष गीता देवी,सचिव चंचला देवी,कोषाध्यक्ष नयना कुमारी गुप्ता,सामुदायिक समन्वयक सत्येंद्र कुमार ठाकुर,आईपीआरपी भोला उरांव, डीईओ आरती देवी, बीआरसी सफीना बानो, सीआरपी मेराज अहमद, नेहा,मीना,खुशबू ललिता सहित सैकड़ो दीदी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post