ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

लोजपा (रा) की पांच सदस्यीय टीम जितिया पर्व के अवसर डूबे बच्चों के परिजनों से मिल की शोक व्यक्त।

 


डेहरी (रोहतास) से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।                



ATH NEWS 11:-लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन सिंह उर्फ़ सोनू सिंह सोनू सिंह के नेतृत्व में लोजपा रा की पांच सदस्यीय टीम जितिया पर्व के अवसर पर औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के इटहट गांव में तथा मदनपुर में पानी में डूबे आठ मृत बच्चों के परिजनों से मिल कर इस हृदय विदारक घटना पर शोक संवेदना व्यक्त किया। लोजपा आर के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह के साथ टीम में रानी देवी, पुनदेव शर्मा , औरंगाबाद जिलाध्यक्ष  चन्द्रभूषण सिंह उर्फ़  सोनू सिंह शामिल थे । इन सभी लोगों ने परिवार जनों से मिलकर इस हृदय विदारक् घटना में परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना ब्यकत की, साथ ही इस दुःख की घड़ी  में परिवारजनों को ढांढस बंधाया तथा परिवार जनों के साथ बैठकर उनका हौसला आफजाई किया । मौके पर सोनू सिंह ने कहा इस विकट परिस्थिति में लोजपा आर परिवार आप सभी के साथ है। इस दुःख की घड़ी  में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के साथ साथ  पूरा लोजपा (आर ) परिवार  आपके साथ खड़ा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post