संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP :- दिनांक-26/09/2024 को थानाध्यक्ष परैया को सूचना प्राप्त हुई की तीन अपराधकर्मी एक ऑटो से बैटरी चुराकर भाग रहे थे, इसी दौरान उनलोगों का स्थानिय लोगो से हाथापाई हो गया। इसी दौरान एक अपराधकर्मी के द्वारा गोली फायर की गई जिससे एक व्यक्ति की घायल हो गए है। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष परैया एवं परैया थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर कर घटनास्थल का निरीक्षण किए तथा घायल व्यक्ति को ईलाज हेतु ए०एन०एम०एम०सी०एच०, गया भेजा गया। तत्पश्चात घटनास्थल के निरिक्षण के क्रम में घटनास्थल से कुछ दुर पर अपराधकर्मियों के द्वारा प्रयोग किए गए ऑटो एवं चोरी कि गई दो बैट्री को बरामद किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन तथा घटना कारित करने में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें परैया थानाध्यक्ष, परैया थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया तथा FSL की टीम को घटनास्थल को निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया।उक्त गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त 01. शिवम कुमार उर्फ बुढवा, पि० विनोद पासवान, सा० मानपुर, 02. सोनु कुमार, पि० प्रेम प्रसाद, सा० मानपुर, दोनो थाना बुनियादगंज, जिला, गया को छापामारी कर परैया मेन रोड़ पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये अभियुक्त का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 01. शिवम कुमार उर्फ बुढवा के पास से 01 पिस्टल, 01 जिन्दा कारतुस एवं 01 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद हुआ तथा 02. सोनु कुमार के पास से 01 चाभी का गुच्छा एवं 01 मोबाईल बरामद हुआ।पकड़ाए अभियुक्त के निशानदेही पर 03. चंदन कुमार,पि० धुखु चौधरी, सा० रामढीह, थाना परैया, जिला गया को इसके घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। पकडाए अभियुक्त तीनो अभियुक्तों से पुछताछ के क्रम में इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि जब ये बैट्री चोरी कर के भाग रहे थे तो स्थानिय लोगो के द्वारा झड़प होने पर इनलोगों के द्वारा फायरिंग की गई थी तत्पश्चात भागने के क्रम में पुलिस की चेकिंग को देखकर ये अपना ऑटो छोड़कर भाग गये थे। इस संबंध में परैया थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकड़ाए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, आर्म्स एवं चोरी कि गई समानों की बरामदगी में शामिल पुलिस पदाधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम पता :-
* शिवम कुमार उर्फ बुढवा, पि० विनोद पासवान, सा० मानपुर,
* सोनु कुमार, पि० प्रेम प्रसाद, सा० मानपुर, दोनो थाना बुनियादगंज, * चंदन कुमार, पि० धुखु चौधरी, सा० रामढीह, थाना परैया, सभी जिला, गया
बरामदगी :-
पिस्टल -01
जिन्दा कारतुस -01
मोबाईल -03
ऑटो -01
बैट्री -02
चाभी का गुच्छा -01
----------------------------
दिनांक 26/09/2024
साईबर गिरोह में शामिल तीन अपराधकर्मी को साईबर फ्रॉड में उपयोग किए गए मोबाईल एवं अन्य सामग्री साथ गिरफ्तार :-
आज दिनांक 26/9/2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में गया पुलिस के द्वारा जिला में साइबर फ्रॉड करने में संलिप्त अपराधकर्मियो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चालाया जा रहा है, साथ ही आम जनता को साइबर अपराध से बचाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक-24/09/2024 को आमस थाना के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को सूचना दी गई कि आमस थानान्तर्गत ग्राम रेगनियां स्थित एक निर्माणाधीन मकान में एक साईबर गिरोह द्वारा ऑनलाईन साईबर ठगी का काम किया जा रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-01, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साईबर थाना, थानाध्यक्ष आमस, आमस थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को निर्देशित किया गया। आमस थाना के द्वारा ग्राम रेगनियां स्थित कोयल नहर के नजदीक एक निर्माणधीन मकान के पास पहुँचकर छापामारी किया गया तो छापामारी के क्रम में पुलिस को देखकर घर का दिवाल फांदकर 4-5 व्यक्ति भागने लगे। सशस्त्र बल के सहयोग से तीन व्यक्ति को पकड़ लिया गया एवं अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़ाए तीनों व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम व पता 01. कन्हैया कुमार उर्फ छोटु, पि० छोटन प्रसाद, सा० कुसरे, थाना कुरपी, जिला अरवल, 02. मो० अरमान अनवर, पि० रिजवान अनवर, सा० नदौरा, थाना गुरूआ, 03. मो० मेराज आलम उर्फ पप्पु, पि० मो० सेराजुद्दीन, सा० रेगनियां, थाना आमस, दोनों जिला गया बताया। तत्पश्चात् उक्त तीनों व्यक्ति एवं निमार्णाधीन कमरा का विधिवत तलाशी लिया गया तो
तलाशी के क्रम में 01. कन्हैया कुमार उर्फ छोटु के पॉकेट से 02 स्मार्ट मोबाईल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 05 ग्राम का 01 सिक्का (सोने जैसा दिखने वाला), 03 सीम कार्ड एवं 450/- रूपया नगद 02. मो० अरमान अनवर के पॉकेट से 02 स्मार्ट मोबाईल फोन 03. मो० मेराज आलम के पास से 02 स्मार्ट मोबाईल फोन एवं निर्माणाधीन मकान के कमरे से साईबर फ्रॉड से संबंधित हिसाब-किताब वाला 02 कॉपी, अमेजन लिखा हुआ खाली 01 डब्बा, 01 ल्यूमिनश कम्पनी का इनवर्टर, एल०ई०डी० फ्लड लाईट 04 पीस तथा 01 जे०बी० एल कम्पनी का एक्सट्र ओडनरी साउण्ड बरामद हुआ। पकड़ाए तीनों व्यक्ति से पुछताछ किया गया तो बताए कि हमलोग निर्माणाधीन मकान में फ्लीपकार्ट, अमेजन जैसी ऑन लाईन शॉपिंग एप के माध्यम से लोगों को खरीदारी करने हेतु भारी मात्रा में ऑफर देने के नाम पर पेमेन्ट करने हेतु डी-मार्ट एप के माध्यम से साईबर ठगी का काम करते है। जिसमें ये लोगो से खरीदारी के लिए पेमेंट करवाते थे और खरीदे गए सामानो की डिलिवरी अपने सुविधा के अनुसार अलग-अलग जगहो पर करवाते है। पुनः उसे गिरोह में शामिल लोगों की मदद से मार्केट में बेच देते है।इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या-126/24, दिनांक-25/09/2024, धारा- 66(c) /66(D) It. Act. एवं 318 (4)/319 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकड़ाए अभियुक्तों का मोबाईल नंबर NCRP Portal पर डालकर चेक करने पर उक्त मोबाईल नंबर पर तेलंगाना में 02, तमिलनाडु में 02 एवं महाराष्ट्र में 02 कुल छः व्यक्तियों के द्वारा साइबर अपराध से संबंधित मामले रजिस्टर्ड कराए
गए है। इस गिरोह के द्वारा किए गए अन्य साइबर फ्रॉड के बारे में भी पता किया जा रहा है।
इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। उक्त अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
कन्हैया कुमार उर्फ छोटु,पि० छोटन प्रसाद, सा० कुसरे, थाना कुरपी, जिला अरवल,
मो० अरमान अनवर, पि० रिजवान अनवर, सा० नदौरा, थाना गुरूआ,
* मो० मेराज आलम उर्फ पप्पु, पि० मो० सेराजुद्धीन, सा० रेगनियां, थाना आमस, दोनों जिला गया।
बरामद सामान :-
मोबाईल-06
05 ग्राम सोने जैसा लिखा हुआ सिक्का-01
सीम कार्ड-03
साईबर फ्रॉड से संबंधित हिसाब वाला कॉपी-02
अमेजन लिखा हुआ खाली डब्बा-01
लुमिनश कम्पनी का इन्भाईटर-01
एल०ई०डी० फ्लड लाईट-04 पीस जे०बी०एल कम्पनी का एक्सट्र ओडनरी साउण्ड-01 अन्य कागजात NCRP Portal पर दर्ज साइबर अपराध से संबंधित मामलो की विवरणी।