ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

04 दिनों के अन्दर बारचट्टी थानाक्षेत्र से गुमशुदा दो लड़कियों को पटना कदम कुआँ से सकुशल किया गया बरामद-एसएसपी .

 



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।

ATHNEWS11 GROUP :-दिनांक-21/09/2024 को वादी द्वारा बाराचट्टी थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी पुत्रि अपनी एक सहेली के साथ ग्राम सरवाँ बाजार से सोभ गई हुई थी, जो अब तक घर नहीं लौटी हैं। इस संबंध में बाराचट्टी थाना कांड संख्या-432/24, दिनांक 21/09/2024, धारा-137 (2) / 140(3) बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.


गया पुलिस की कार्रवाई :- वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों गुमशुदा लड़कियों की बरामदगी और इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में बाराचट्टी थानाध्यक्ष, बाराचट्टी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया।उक्त गठित विशेष टीम द्वारा दोनों गुमशुदा लड़कियों की सकुशल बरामदगी हेतु आसूचना
संकलन और तकनीकी अनुसंधान के क्रम में दर्जनों सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। इसी क्रम में गया जंक्शन स्थित सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दोनों लड़कियाँ अपनी मर्जी से एक व्यक्ति के साथ जाती दिख रही हैं। गया पुलिस द्वारा आम नगरीको से सहयोग हेतु उक्त सी०सी०टी०वी० का फुटेज प्राप्त कर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रचारित कराया गया था। इसी क्रम में इस कांड में गठित विशेष टीम को सूचना मिली की उक्त दोनों गुमशुदा लड़कियों को कदमकुओं थानान्तर्गत पटना के चुडी बाजार मे देखा गया है। प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय गया को अवगत कराते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु इस कांड में गठित विशेष टीम के द्वारा कदमकुआं थानान्तर्गत (पटना), चुडी बाजार पहुँचकर कदमकुआं थाना के सहयोग से दोनों गुमशुदा लड़‌कियों को सकुशल बरामद कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर पुलिस सहायता नम्बर 112 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर :- 0631-2222634

Post a Comment

Previous Post Next Post