ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

टिपर को हरी झंडी दिखाती मेयर काजल कुमारी, उपनगर आयुक्त मैमुन निशा व अन्य ............




सासाराम :-शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए  मेयर काजल कुमारी ने 20 टिपरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह सभी टिपर डोर-टू-डोर कचरा का उठाव करेंगे. हरी झंडी दिखाने के बाद मेयर ने कहा कि यह सभी टिपर संबंधित सफाई एजेंसियों के जिम्मे दे दिया गया है. शहर को स्वच्छ बनाने में नगरवासी अपनी भूमिका निभाते हुए इन गाड़ियों में ही कचरा फेंके. निगम आपके लिए जो सुविधाएं मुहैया करा रहा है उसका उपयोग करें. मौके पर उपनगर आयुक्त मैमुन निशा, सिटी मैनेजर अजहर हुसैन, स्वच्छता पदाधिकारी कुमार अनुगम सहित निगम के कई कर्मचारी मौजूद थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post