डिहरी /तिलौथू से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 :-महिला कॉलेज डेहरी - डालमियानगर की एनएसएस इकाई द्वारा एनएसएस के स्थापना दिवस के मौके पर जागरूकता एवं कविता पाठ तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिग्विजय सिंह ने की। वहीं कार्यक्रम का संचालन एनएसएस पदाधिकारी नीतू रानी ने किया। आयोजित प्रतियोगिता में क्रमशः नंदनी, अर्पिता तथा सौम्या ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एनएसएस इकाई द्वारा द्वारा इन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ मधुरिमा मिश्रा, डॉ हरेंद्र कुमार सिन्हा डॉ रीना कुमारी, डॉ अनु कुमारी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी तथा छात्राएं शामिल रहे।