संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.
कलवारी। कलवारी थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग स्थित गंगऊपुर पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार ने स्कूटी से घर आ रही छात्रा को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे स्कूटी धू धू कर जलने लगी और लड़की का पैर और थाई भी जल गया। लड़की का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
कलवारी थाना क्षेत्र के नेनहुआपुर गांव निवासी जवाहिर लाल की पुत्री शिखा कुसौरा स्थित एक विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा है। वह विद्यालय से कलवारी होते हुए रामजानकी मार्ग से घर की तरफ वापस आ रही थी। अभी गंगऊपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी कि जनपद संतकबीर नगर के चन्दौली निवासी इसरारुलहक का 17 वर्षीय आर वन फाइव बाइक सवार पुत्र मोहम्मद कैफ पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे स्कूटी धू धू कर जलने लगी। जिससे स्कूटी सवार शिखा के पैर आग की लपट से जलने लगा। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज गायघाट जितेन्द्र मिश्रा ने दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में लेकर दोनों चोटिलों को एम्बुलेंस की सहायता से बनहरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा पहुंचाया। चिकित्साधिकारी अश्विनी यादव ने बताया कि शिखा का पैर और थाई जल गया है। हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद कैफ को हल्की चोट आई है।