राजनगर/अनुपपुर/मध्यप्रदेश - खबरें विस्तार से आपको बता दें की एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र के अंतर्गत राजनगर ओपन कास्ट में कार्यरत कॉन्टैक्टर बेस ट्रक ड्राइवर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि अपने हक और अधिकार की मांग करने पर एवरेज डॉन का बहाना बनाकर मां कुदरगढ़ी कंपनी के सुपरवाइजर के द्वारा ड्राइवर शेख शाहिद से कहा गया कि अपनी ट्रक का एवरेज डाउन है और आपको कुछ दिनों के लिए कंपनी से बैठाया जा रहा है। शेख शाहिद की ड्यूटी बंद होने की सूचना से ड्राइवरों में आक्रोश फूड पड़ा और सभी ट्रक ड्राइवर ओ सी एम गेट पर इकट्ठा होने लगे फर्स्ट शिफ्ट नाइट शिफ्ट सेकंड शिफ्ट के ड्राइवर ने काम बंद कर अध्यक्ष शेख शाहिद जी का भरपूर समर्थन किया ।बढ़ते आक्रोश को देखते हुए कंपनी सुपरवाइजर, प्रबंधन ,एस ई सी एल ठेकेदारी अध्यक्ष और ट्रक ड्राइवर के सामने मामले का आनन फानन में सकारात्मक निर्णय लिया गया और ट्रक ड्राइवर शेख शाहिद के द्वारा ए टी एच न्यूज़ 11 को बताया गया कि हम सभी ड्राइवरों को कंपनी के द्वारा अनायास ही परेशान किया जा रहा है और हमें सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं दिया गया है कुछ ड्राइवरों का पेमेंट बैंक एकाउंट के माध्यम से किया जाता है
और बहुत सारे डाइवर ऐसे हैं जिन्हें आज भी न्यूज़ लिखे जाने तक काउंटर पेमेंट किया जाता है और हम सभी ट्रक ड्राइवरों का कंपनी के द्वारा आर्थिक शोषण एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है जब की भारत सरकार के द्वारा जारी नियमों के अनुसार सभी मजदूरों का बैंक एकाउंट में ही पेमेंट करना है लेकिन मां कुदरगढ़ी कंपनी के द्वारा सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शासन को लाखों करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं और हसदेव प्रबंधन के नाक के खुल्ले आम गोरखधंधा फल-फूल रहा है ऐसे ट्रक ड्राइवर के जब्बे और जुनून को लाखों सलाम है जिन्होंने एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र राजनगर ओपन कास्ट में अपना परचम लहरा दिया आल इंडिया एस सी, एस टी, ओ बी सी, कांट्रेक्टर्स कांट्रेक्चुअल ट्रक ड्राइवर कौंसिल राजनगर ओपन कास्ट अध्यक्ष शेख शाहिद सहित पांच पदाधिकारियों की सूझबूझ समझदारी से इस मामले को एस ई सी एल कान्ट्रेक्टर अध्यक्ष को दूरभाष के माध्यम से मामले की जानकारी दी गई एस ई सी एल कांट्रेक्टर्स अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल राजनगर ओपन कास्ट पहुंचे और कंपनी और प्रबंधन से सकारात्मक बातचीत की और मामले को सुलझाया गया और शेख शहीद को पुनः कम पर रखने की बात रखी कंपनी के द्वारा सुपरवाइजर और प्रबंधन के द्वारा सकारात्मक निर्णय लिया गया और शेख शाहिद की बहाली की गई।
एटीएच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट।