सासाराम:-स्वतंत्रता सेनानी सुमित्रा देवी की जयंती कुशवाहा सभा भवन में मां सुमित्रा देवी मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में समारोह पूर्वक मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने किया. उन्होंने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि नारी शिक्षा व नारी सशक्तिकरण की प्रणेता, बिहार की प्रथम महिला कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्रता सेनानी, सादगी सच्चाई की प्रतिमूर्ति थीं माता सुमित्रा देवी. उनको बार बार नमन. इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन सांसद मनोज कुमार, विधायक संतोष मिश्रा, नगर निगम महापौर काजल कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर किया तथा वहां उपस्थित सभी लोगों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर मां सुमित्रा देवी को नमन किया. स्वागत भाषण स्वागत अध्यक्ष राजेश्वर कुशवाहा व संस्थान के महामंत्री शिवकुमार सिंह ने किया. समारोह में आए उद्घाटनकर्ता, मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन संस्थान के संयोजक सुमंत कुमार सिंह, सचिव वीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष जगरोपन सिंह, मीडिया प्रभारी संजय सिंह, स्वागत मंत्री इंद्रदेव सिंह, उपाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने किया. समारोह के वक्ताओं में सांसद मनोज कुमार, बुद्ध सेवक प्रसाद वृद्ध समाज सुरेंद्र बौद्ध, कन्हैया कुमार, शिवकुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, उदय पासवान, रोशन कुमार, प्रवीण सिंह कुशवाहा, रामायण पांडेय, प्रो चंद्रमा सिंह, सत्यवंती देवी, कन्हैया सिंह, डॉ दिनेश शर्मा, श्रीगुरु प्रसाद, रविंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सुमंत कुमार सिंह, राजेश्वर, निर्मल, अरविंद यादव, रोहन कुमार मेहता, दिलवास अंसारी, तेज प्रताप सिंह, डॉ विमल, मंगल राम, सिद्धेश्वर कुशवाह, मिथिलेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, निर्भय कुमार, दीनानाथ सिंह, डॉ जावेद अख्तर, श्याम नारायण मेहता, साधु वर्दीनाथ सिंह, लकी आलम, बसंती त्रिपाठी, उषा आदि थे.
स्वतंत्रता सेनानी सुमित्रा देवी की जयंती कुशवाहा सभा भवन में समारोह पूर्वक मनाया गया.
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0